उत्तराखंडबड़ी खबरराजनीतिसामाजिक

उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र , यह है प्रमुख बिंदु

 

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी किया अपना घोषणापत्र घोषणापत्र को नाम दिया गया है ‘ वचन पत्र ‘ । केजरीवाल की 10 गारंटी और कोठियाल के 119 वचन है ।

वहीं आम आदमी पार्टी के इस घोषणापत्र की सबसे बड़ी खास बात यह है कि पार्टी ने अपने घोषणापत्र को एफिडेविट के साथ जारी किया है । जिससे कि यदि घोषणापत्र के वादे 05 सालों में पूरे नहीं होते । तो आम नागरिक पार्टी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हों ।

आम आदमी पार्टी के वचन पत्र में केजरीवाल की 10 गारंटी- 

1. भ्रष्टाचार-मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे, उत्तराखंड का बजट पांच साल में दुगना करेंगे (1 लाख करोड़ से ज़्यादा)।*

2. हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर 24 घंटे बिजली।*

3. हर घर को रोजगार, तब तक हर महीने ₹5000।*

4. 18 साल से ऊपर हर महिला को हर महीने ₹1000।

5. हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा दिलाएंगे, उत्तराखंड से भी सरकारी स्कूल से बच्चे IIT और AIIMS पढ़ने जाएंगे।

6. हर गाँव मे मिलेगा मुफ्त और बेहतरीन इलाज।*

7. हर गाँव तक सड़कें बनवाएंगे।*

8. बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएंगे और उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे।*

9. शहीद सैनिक (सेना, अर्धसैनिक बल, बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स, उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी के जवान) के परिजनों को एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि।*

10. पूर्व सैनिकों को सरकारी रोज़गार।

कर्नल अजय कोठियाल के वचन- 

1) गैरसैण को बनाएंगे स्थायी राजधानी और परिसम्पत्तियों पर उत्तराखंड का हक़।*

2) छह नए ज़िलों का गठन किया जाएगा – काशीपुर, रूड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत और यमुनोत्री।

3) उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून लागू किया जाएगा।

4) पर्वितीय क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत पेंशन लागु की जाएगी।*

5) उत्तराखंड में भारत की पहली युथ असेंबली का गठन होगा।

6) शिक्षा का बजट बढ़ा के राज्य के कुल बजट का 25% किया जाएगा।

7) पुलिस कर्मियों को रु 4600 ग्रेड पे।

8) ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी।*

9) उपनल, पीआरडी व अन्य संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा।*

10) आपकी सरकार आपके द्वार: सारी सरकारी सुविधाएं आपको घर बैठे मिलेंगी।*

11) महिला कल्याण की दिशा में सतत प्रयासों के लिए अलग महिला बजट जारी किया जाएगा।*

12) सेना में भर्ती की ट्रेनिंग देने के लिए जनरल बिपिन रावत आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टिट्यूट का निर्माण होगा।

13) गेहूं- धान रु 2500 में और गन्ना रु 400 की दर से खरीदा जाएगा। उत्तराखंड में देश की पहली पहाड़ी कृषि नीति।

14) राशन की डोर स्टेप डिलीवरी हीगी।*

15) उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा।

16) उत्तरखंड राज्य की 50वीं वर्षगांठ पर प्रदेश में शीतकालीन ओलंपिक के नियोजन का प्रयास किया जाएगा।

17)गढ़वाली-कुमाऊंनी-जौनसारी अकादेमी का निर्माण किया जाएगा।

18) उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म, मेडिकल और वैलनेस टूरिज्म का हब बनाया जाएगा।

19) पर्वतीय क्षेत्र में एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।

20) तीर्थ पुरोहितों के लिए विशेष पेंशन और पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।*

21) मलिन बस्ती के लोगों को सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए दिया जाएगा मालिकाना हक़।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button