श्रीनगर गढ़वाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुचें श्रीनगर गढ़वाल
धारी देवी के आह्वान व गढ़वाली बोली में किया अपना संबोधन शुरू,
उत्तराखंड के लिए भागता है मन – मोदी
ये देव भूमी ओर वीर भूमि है
गढ़वाल की विरंगनाओ, पंथया दादा, माधो सिंह भंडारी, तीलू रौतेली समेत अन्य महापुरुसौं को किया याद
जनरल विपिन रावत को भी किया याद,
यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा ,
उत्तराखंड में रोजगार के नये अवसर लाएगी बीजेपी,
हैरिटेज पर्यटन को देंगे बढ़ावा
उत्तराखंड में चार धाम के साथ पांचवा धाम सैन्य धाम है। वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा उत्तराखंड का ये गौरव उनके समझ में नहीं आयेगा जो सेना का मजाक बनाती है,
जिनकी सोच केवल सत्ता के सुख तक सीमित हो वो बलिदान को नहीं समझती,
2017 में डबल इंजन की सरकार ने इतना कार्य किया कि कांग्रेस भी अब बीजेपी के पद चिन्हों पर चल रही है ।