कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने शुक्रवार को अपना नामांकन कराया। रंजीत रावत को सल्ट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। नामांकन के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा भी मौजूद रहे। इस दौरान रंजीत रावत ने कहा कि इस बार कांग्रेस की लहर है और कांग्रेस बड़े पैमाने पर सभी जगह सीट जीतकर दिखाएगी। क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा है कांग्रेस नेता रंजीत रावत इससे पहले अपनी चुनावी तैयारी रामनगर से कर रहे थे लेकिन हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब रंजीत रावत को कांग्रेस ने सल्ट विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है हालांकि अब हरीश रावत रामनगर से चुनाव न लड़कर लालकुआं से चुनाव लड़ेंगे।
Related Articles
Check Also
Close