
देहरादून- उत्तराखंड भाजपा की ओर से जहां विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से 68 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया था । तो वहीं दूसरी तरफ टिहरी और डोईवाला सीट से प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर बीजेपी संगठन में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी । लेकिन आखिरकार आज नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी ने डोईवाला टिहरी सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं ।
बता दे कि बीजेपी की ओर से डोईवाला विधानसभा सीट से बृज भूषण गैरोला को अपना प्रत्याशी चुना गया है । वहीं टिहरी विधानसभा सीट से हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को टिकट दिया गया है ।
गौरतलब है कि डोईवाला सीट को लेकर पहले बीजेपी से बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज को टिकट दिए जाने की चर्चाएं गर्म चल रही थी लेकिन आज नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी ने बृज भूषण गैरोला को डोईवाला सीट से अपना प्रत्याशी चुन लिया है ।
आपको बता दें कि बृज भूषण गैरोला, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बेहद खास है। यही वजह है कि लंबे समय से डोईवाला विधानसभा सीट के लिए तमाम नाम सामने आने के बावजूद बृजभूषण गैरोला को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है ।