देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस में प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है। ऐसे में टिकट बंटवारे को लेकर मचे इस हंगामे को शांत करने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक चल रही है ।
बता दें कि देहरादून के एक निजी होटल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की गोपनीय बैठक चल रही है। हालांकि इस बैठक के बारे में हरीश रावत ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। लेकिन खबर यह है कि कांग्रेस अपने चार विधानसभा प्रत्याशियों को बदल सकती है। । जिसमें लालकुआं , कालाढूंगी डोईवाला और ऋषिकेश विधानसभा सीट शामिल है ऐसे में इन सीटों पर अपने प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस जल्दी कोई बड़ा फेरबदल कर सकती है
वही इस अहम बैठक को लेकर जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से पूछा गया तो उन्होंने विधानसभा सीटों में फेरबदल को लेकर साफ इनकार किया । उनका साफ कहना था कि उन्हें सूची में किसी तरह के बदलाव की कोई जानकारी नहीं है।