BREAKING UTTARAKHAND
बीजेपी उत्तराखंड में आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है । जिसके तहत इस दूसरी सूची में प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है । वहीं 2 प्रत्याशियों की लिस्ट को रोका गया है ।
यहां देखें किसे मिला टिकट-
केदारनाथ से शैला रानी रावत
झबरेड़ा से राजपाल सिंह
पिरान कलियर से मनीष सैनी
कोटद्वार से रितु खंडूरी
रानीखेत से प्रमोद नैनवाल
जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा
लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट
हल्द्वानी से जोगिंदर पाल रौतेला
रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को दिया टिकट।
सूत्रों के अनुसार डोईवाला से CDS बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत व टिहरी से किशोर उपाध्याय बीजेपी टिकट दे सकती है । हालांकि अभी औपचारिक सूची का आना बाकी है । कल कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं किशोर उपाध्याय ।