
देहरादून- उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में आज उत्तराखंड शासन में प्रमुख सचिव गृह आरके सुधांशु ने पुलिस मुख्यालय पहुंच अधिकारियों के साथ बैठक की । साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी ली ।
इसके साथ ही बैठक में प्रमुख सचिव गृह आर.के सुधांशु ने तमाम पुलिस के प्रस्ताव एवं नई भर्तियों के विषय मे भी चर्चा की । इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार समेत उत्तराखंड पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।