देहरादून- उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है जहां इस दौर में राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग माध्यमों से चुनाव प्रचार प्रसार में जुटी हुई है । तो वहीं दूसरी तरफ देहरादून के रहने वाले वरिष्ठ फिजीशियन और चारधाम अस्पताल के निदेशक डॉ के.पी जोशी ने भी सीएम धामी पर ‘ धामी ऐ गे , धामी छै गे ‘ गीत लिख डाला है । इस गीत के माध्यम से उन कामों को दर्शाने का प्रयास किया गया है जो सीएम धामी ने मुख्यमंत्री पद संभालते ही प्रदेश हित में किए हैं।
डॉ के0पी जोशी कहते हैं कि धामी एक युवा मुख्यमंत्री हैं । वही मुख्यमंत्री के तौर पर अपने छोटे से कार्यकाल में ही उन्होंने कई बड़े निर्णय लिए हैं।
ऐसे में यदि आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता धामी को ही प्रदेश का मुखिया चुनती है तो इससे प्रदेश में विकास को और गति मिल सकेगी ।