लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाई को कांग्रेस आलाकमान ने लैंसडाउन सीट से टिकट दे दिया है। ऐसे में पार्टी आलाकमान का शुक्रिया करते हुए अनुकृति ने कहा कि वह अपनी लैंसडाउन क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं के लिए निरंतर काम करती आई है । वहीं यदि लैंसडाउन क्षेत्र की जनता उन्हें अपना विधायक चुनती है तो आगे भी वह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए काम करते रहेंगी।
वहीं दूसरी तरफ अनुकृति गोसाई ने लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दिलीप रावत पर भी बातों ही बातों में कटाक्ष किया । उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि बीते 10 सालों में लैंसडाउन क्षेत्र में किसी तरह का कोई विकास नहीं हुआ है । लैंसडाउन क्षेत्र में न ही अच्छी सड़क बन पाई है और न ही क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सके हैं। ऐसे में यदि जनता उनका साथ देती है तो वह कांग्रेस के नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं को सिद्ध करते हुए क्षेत्र के विकास में समर्पित रहेंगी ।