देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस ने कांग्रेस आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है । जहां बीते दिनों अपनी पहली सूची में उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश की 70 सीटों में से 53 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था तो वहीं इस दूसरी सूची में शेष बची 17 विधानसभा सीटों मैसेज 11 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे हैं । जबकि अन्य 06 सीटों पर अभी भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी है ।
दूसरी सूची में इन्हें मिला टिकट
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडाउन – अनुकृति गुसाईं
पेंडिंग-
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट
हरिद्वार ग्रामीण
रुड़की
चौबट्टाखाल
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत आगामी 28 जनवरी को रामनगर विधानसभा सीट से नामांकन भरेंगे ।