देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा 2022 की नजदीकियों के बीच आज कांग्रेस ने अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में अपना चुनावी थीम सॉन्ग ‘स्वाभिमान चारधाम ,चार काम ‘ लॉंच किया ।
इस दौरान मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल , नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे।
वहीं थीम सॉन्ग लॉन्चिंग के दौरान जहां एक तरफ उत्तराखंड कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता एक साथ थिरकते हुए नजर आए । तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला भी बोला ।
उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद की गरिमा को समाप्त किया है। इसकी वजह यही है कि तीन तीन बार मुख्यमंत्री बदले गए हैं । यही ही उत्तराखंड राज्य में कोरोना काल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और इसका सबूत हरिद्वार कुंभ में कोरोना टेस्टिंग में सामने आया घोटाला है । इसके साथ ही सीएम बघेल ने महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर भी बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनती ही तो कांग्रेस सरकार किसी भी हालत में ₹500 से ऊपर गैस के दाम नहीं होने देगी । वहीं प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा और स्वास्थ्य सुविधाएं हर गांव, हर द्वार तक पहुचेगी ।