
देहरादून- प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज उत्तराखंड शासन के कक्षा बारहवीं तक के शिक्षण संस्थानों को लेकर बढ़ा फैसला लिया है । जिसके तहत प्रदेश के कक्षा 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थान अब अग्रिम आदेशों तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे ।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड शासन में प्रदेश के सभी कक्षा 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थानों को 16 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया था । लेकिन अब उत्तराखंड में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद शासन ने कक्षा 12वीं तक के अभी शिक्षण संस्थानों को अग्रिम आदेशों तक बंद करने का निर्णय ले लिया है । इस अवधि में छात्र-छात्राओं की घरों से ही ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी ।