हरिद्वार- उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार मकर संक्रांति (14 जनवरी ) के शुभ दिन आप धर्म नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान नही कर सकेंगे । दरअसल जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला अधिकारी हरिद्वार की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मकर संक्रांति के मौके पर गंगा स्नान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है ।
जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे की ओर से जारी आदेश के बाद से ही हरकी पैड़ी पर बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है । ऐसे में आदेश का पालन न करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।