देहरादून ब्रेकिंग–
पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड की बीजेपी सरकार जहां एक तरफ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के दावे करती है । तो वही चुनावी साल में अब लैंसडाउन से बीजेपी विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने सीधे वन विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक शिकायती पत्र लिख डाला है ।
भाजपा विधायक दिलीप रावत ने मुख्यमंत्री को लिखे शिकायती पत्र में कालागढ़ वन प्रभाग और लैंसडौन वन प्रभाग में टाइगर सफारी, दीवार निर्माण और भवन निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपए नियमों को ताक पर रखकर खर्च किए जाने का आरोप लगाया है ।
उन्होंने साफ तौर पर लिखा है कि एक तरफ वन अधिनियम के नाम पर कोटवार कालागढ़ मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित किया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ वन अधिनियम की अनदेखी कर वन भूमि पर अवैध खनन करते हुए निर्माण कार्य किए जा रहे हैं ।
इसके साथ ही लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत ने कोटद्वार में पिछले 4 वर्षों से बिना निविदा के चल रहे करोड़ो के अवैध खनन और हाथी दीवार निर्माण के कार्य का भी जिक्र अपने शिकायती पत्र में किया है । वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीधे तौर पर इन सभी प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है जिससे कि इन कार्यों के नाम पर वन विभाग में फैले भ्रष्टाचार का खुलासा हो सके।