उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिक

पुलिस का प्लान देखकर मनाए नए साल का जश्न, कहीं पुलिस की सख्ती न कर दे जश्न का रंग फीका

देहरादून- प्रदेश में कोरोना को लेकर शासन ने नई s.o.p. जारी हो चुकी है । जिसके बाद अब रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में मसूरी,धनोल्टी, नैनीताल में नए साल की पार्टी मनाने वालों का जश्न फीका हो सकता है। उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि सभी हिल स्टेशन में कोविड निययमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

नए साल की पूर्व संध्या पर लगभग सभी जगह जश्न  होता है। जिस पर पुलिस की पूरी नजर रहेगी। वहीं हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नही जाएगा। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का प्रदेश भर में सख्ती से  पालन कराया जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस प्रवक्ता एवं डीआईजी पुलिस मुख्यालय सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने बताया कि प्रदेश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्ती बरतने जा रहा है । इसके तहत नए साल के जश्न को लेकर सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है ।

 

जहां पर भी नए साल को लेकर जश्न की तैयारियां है वहां पर विशेष निगरानी एवं कोविड-19 के नियमो का पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है । अगर कहीं से लापरवाही और हुड़दंग के मामले सामने आएंगे तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button