विधानसभा चुनाव 2022 : चुनावी तैयारियों का जायजा लेने कल देहरादून पहुंचेगी भारत निर्वाचन आयोग की टीम
पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम 23 दिसम्बर यानी कल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच रही है ।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पाण्डेय और भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी 23 और 24 दिसम्बर को विभिन्न समीक्षा बैठकें करेंगे। जहां 23 दिसम्बर को देहरादून के होटल एलपी विला में राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। फिर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी द्वारा भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों की जानकारी दी जाएगी।
वही बात 24 दिसम्बर की करें तो 24 दिसंबर को भारत निर्वाचन आयोग की टीम राज्य में स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेंगे । इसके साथ ही दिव्यांगजनों, युवाओं, महिलाओं और 80 वर्ष से अधिक आयु के कुछ मतदाताओं से वार्ता भी करेंगे। इसके बाद निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एजेंसियों से बैठक करेंगे। मुख्य सचिव व पुलिस महानिरीक्षक के साथ भी बैठक करेंगे। जिसके बाद अंत में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी।