देहरादून- बीजेपी राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत जेपी नड्डा आगामी 26 दिसंबर को एक बार फिर देहरादून आ रहे हैं । वहीं इस बार का इनका यह दौरा टिकट बंटवारे को लेकर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।
पार्टी कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार नड्डा इस बार एक एक सीट पर पार्टी, विधायक और टिकट की दौड़ में शामिल दावेदारों के दमखम की जमीनी हकीकत का पता लगा सकते हैं। उन्हें यह फीडबैक विधानसभा क्षेत्रों में डेरा जमाए बैठे संयोजक, प्रभारी और विस्तारक के साथ जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी से मिलेगा। हर विधानसभा में करीब छह समर्पित सदस्यों की इस टीम को नड्डा की बैठक में शामिल होने को कह दिया गया है।
गौरतलब है कि नड्डा अपने इस दौरे में कोई जनसभा या रोड शो नहीं करेंगे। उनका पूरा फोकस 70 विधानसभा सीटों में पार्टी की चुनावी तैयारियों का पता लगाना है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व उन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर सकता है, जिनमें कोई उलझन या शंका नहीं है। इनमें कुछ मंत्री और वरिष्ठ विधायक भी हो सकते हैं।