देहरादून- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले और स्पेक्स संस्था के सचिव डा. बृजमोहन शर्मा को ‘एशिया सोशल इनोवेटर अवार्ड-2021 से नवाजा गया है । दरअसल डॉ शर्मा और उनकी टीम की ओर से पिछले लंबे समय से जल परीक्षण व खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
वही जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी डॉक्टर बृज मोहन शर्मा को कई नामी पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है । भारत के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग से राष्ट्रीय पुरस्कार, गवर्नर इनोवेशन अवार्ड-2018, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड आदि से वह सम्मानित हो चुके हैं। उनकी पहचान एक उत्साही पर्यावरणविद् के साथ ही वैज्ञानिक व इनोवेटर के रूप में है।
डा. शर्मा ने वर्ष 1990 में स्वेच्छा से जल परीक्षण अभियान शुरू किया। वहीं, 1996 में उन्होंने जागरुकता पैदा करने के साथ-साथ खाद्य मिलावट को रोकने के लिए खाद्य मिलावट परीक्षण अभियान शुरू किया। वर्ष 1994 में सोसाइटी आफ पाल्यूशन एंड एंवायरमेंटल कंजर्वेशन साइंटिस्ट्स (स्पेक्स) संस्था बनाकर उन्होंने विज्ञान के लोक व्यापीकरण के क्षेत्र में कार्य करना शुरू किया। इसकी शुरुआत उन्होंने दूनघाटी में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के वैज्ञानिक प्रमाण सामने लाने से की। इसके बाद उन्होंने देहरादून समेत चारधाम यात्रा मार्गों पर खाद्य पदार्थों में की जा रहे मिलावट की जांच के लिए अभियान शुरू किया।
साथ ही पीने के पानी की शुद्धता की जांच के लिए भी उन्होंने नियमित अभियान चलाया। वहन स्कूली बच्चों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए भी उन्होंने कई कार्य किए हैं। साथ ही एलईडी बल्ब बनाकर आमजन को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी उन्होंने कार्य किया। डा. शर्मा अब तक वह साढ़े तीन सौ गांव के लोग को एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दे चुके हैैं।