देहरादून- विधानसभा चुनाव 2022 की नज़दकियों के बीच आज कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देहरादून में विशाल जनसभा ( विजय सम्मान रैली) को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने देहरादून के परेड ग्राउंड से विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले विजय दिवस यानी कि 1971 के बांग्लादेश युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की निर्णायक जीत की 50 वीं वर्षगांठ के मौके पर शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया । इसके साथ ही उन्होंने CDS विपिन रावत के साथ ही बीती 08 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सभी अन्य सेना के अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
वही जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर शब्दों के बाण चलाए। उन्होंने बीजेपी सरकार को कृषि कानून ,महंगाई, और देश के साथ ही प्रदेश में फैली बेरोजगारी के मुद्दों पर जमकर घेरा अपने संबोधन में राहुल गांधी ने सीधे तौर पर केंद्र की मोदी सरकार पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया साथी कहा कि जब तक केंद्र में बीजेपी सरकार रहेगी तब तक देश के साथी उत्तराखंड का भला नहीं होने वाला न ही महंगाई कम होने वाली है , और न ही युवाओं के रोजगार के नए अवसर पैदा होने वाले हैं ।