देहरादून- विधानसभा चुनाव 2022 की नज़दीकियों के बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से प्रदेश के 3807 दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से लगभग 75 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित की ।
बता दें कि राजधानी देहरादून के IRDT हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में दुग्ध व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न अन्य घोषणाऐं भी की ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाएं-
– मैदानी क्षेत्र की दुग्ध समितियों के सचिवों को 50 पैसे प्रति लीटर एवं पर्वतीय क्षेत्र की दुग्ध समितियों के सचिवों को 50 पैसे से बढ़ाकर रुपया 01 प्रति लीटर की दर से सचिव प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा ।
– दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्तमान में दी जा रही प्रोत्साहन राशि रुपए 4 प्रति लीटर में रुपए 01 प्रति लीटर की वृद्धि करते हुए रुपए 5 प्रति लीटर की दर से भुगतान किया जाएगा ।
– डेयरी विकास विभाग के हल्द्वानी नैनीताल में निदेशालय निर्माण के लिए जल्द धनराशि अवमुक्त की जाएगी ।
बता दें कि इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के साथ ही प्रबंध निदेशक यूसीडीएफ हल्द्वानी और विभिन्न दुग्ध संघो के अध्यक्ष और विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।