देहरादून- आगामी 04 दिसंबर को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। जिसे साल 2022 में प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा संगठन के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि 04 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के परेड ग्राउंड से जनसभा को संबोधित करेंगे । इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य के लिए करीब 18000 करोड रुपए से की लागत से बन रही विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे।
इन परियोजनाओं का प्रधानमंत्री 04 दिसंबर को करेंगे शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे-
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिनांक 04 दिसम्बर को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में कुल 18,000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे ।
– जिसमें ₹2,573 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं ₹15,728 करोड़ की योजनलओं का षिलान्यास किया जाएगा।
इन 2573 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-
– व्यासी जलविद्युत परियोजना, 120 मेगावाट, कुल लागत ₹ 1777 करोड़।
– ऑल वैदर रोड परियोजना के अंतर्गत 38 किमी लम्बाई के देवप्रयाग से श्रीकोट (एनएच-58) सड़क का
चौडीकरण, लगत ₹ 257 करोड़।
– ऑल वैदर रोड परियोजना के अंतर्गत 33 किमी लम्बाई के ब्रहमपुरी से कौडियाला (एनएच-58) सड़क का चौडीकरण एवं डक्ट निर्माण, लगत ₹ 248 करोड़।
– ऑल वदेर रोड परियोजना के अंतर्गत लामबगड़ 500 मीटर में लैंडस्लाईड उपचारीकरण, लागत ₹ 108 करोड़।
– ऑल वैदर रोड परियोजना के अंतर्गत साकनीधार, श्रीनगर व देवप्रयाग 1.1 किमी का क्रोनिक लैड स्लाईड ट्रीटमेंट, लागत ₹ 76 करोड़।
– हिमालयन कल्चर सेंटर, लागत ₹ 67 करोड़।
– स्टेट ऑफ आर्ट परफयूमरी एंड एरोमा लेबोरेट्री (सेंटर फावॅर एरोमेटिक प्लांट्स), देहरादून, लागत ₹40 करोड़।
इन 15,728 करोड रुपए की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास –
– दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर लम्बाई 175 किमी, लागत ₹ 8,600 करोड़।
– दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे से हरिद्वार: हलगोआ से बहादराबाद (51 किमी), लागत ₹ 2,082 करोड़।
– हरिद्वार रिंग रोडः मनोहरपुर से कांगडी (4 लेन, ग्रीनफील्ड-15 किमी) लागत ₹ 1,602 करोड़।
– लक्ष्मण झूला के निकट सेतु निर्माण (132 मीटर) लागत ₹ 69 करोड़।
– देहरादून-पांवटा साहिब (50 किमी), लागत ₹ 1,695 करोड़।
– नजीबाबाद – कोटद्वार (एन.एच.-119) 15 किमी का सड़क चौड़ीकरण, लागत ₹ 86 करोड़।
– श्री बद्रीनाथ धाम में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, लागत ₹ 220 करोड़।
– गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, लागत ₹ 54 करोड़।
– मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, लागत ₹ 538 करोड़।
– देहरादून में जलापूर्ति, रोड़ व ड्रेनेज सिस्टम, लागत ₹ 724 करोड़।
– चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून, लागत ₹ 58 करोड़।
वही 4 दिसंबर को प्रस्तावित पीएम मोदी की विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि पीएम मोदी की जनसभा से जुड़ी तैयारियों में प्रशासन जोरो से जुटा हुआ है । वहीं कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए भी अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।