देहरादून- उत्तराखंड गौरव सम्मान- 2021 के लिए गठित चयन समिति की ओर से आज उत्तराखंड की जानी-मानी हस्तियों की सूची जारी कर दी गई है । जिन्हें इस साल उत्तराखंड गौरव सम्मान-2021 से सम्मानित किया जाएगा । इसके तहत समाज सेवा, लोक सेवा, और साहित्य के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली प्रदेश की 05 हस्तियों का उत्तराखंड गौरव सम्मान- 2021 से सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है ।
गौरतलब है कि उत्तराखंड गौरव सम्मान- 2021 से प्रदेश की जिन जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा उसमें समाज सेवा और लोक सेवा के लिए मरणोपरांत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी का नाम शामिल है।
इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान देने वाले पर्यावरणविद डॉ0 अनिल जोशी भी उत्तराखंड गौरव सम्मान- 2021 से सम्मानित किए जाएंगे ।
वही बात साहित्य जगत की करें तो साहित्य के क्षेत्र में मशहूर लेखक और साहित्यकार रस्किन बॉन्ड को उत्तराखंड गौरव सम्मान 2021 से सम्मानित किया जाएगा ।
उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग देने के लिए गढ़ रत्न और उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी भी उत्तराखंड गौरव सम्मान-2021 से सम्मानित किए जाएंगे ।
वहीं बात साहसिक खेलों की करें तो साहसिक खेल के क्षेत्र में साल 1984 में एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की पहली महिला बछेंद्री पाल को उत्तराखंड गौरव सम्मान-2021 से सम्मानित किया जाएगा ।