देहरादून नगर निगम क्षेत्र के स्थानीय निवासियों के लिए राहत की खबर है। अब आप नगर निगम में अपना हाउस टेक्स डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी जमा कर सकते हैं । इसी के तहत आज मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने नगर निगम परिसर में स्वाईंप/पीओएस मशीन का उद्घाटन किया।
जानकारी के लिए बता दें कि दून नगर निगम क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख हाउस टैक्स जमा करने वाले उपभोक्ता हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के डिजीटल अभियान को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम देहरादून में अब हॉउस टेक्स जमा कराने के लिए अब स्वाईंप/पीओएस मशीन लगा दी गई है ।
इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए इस तरह की सुविधा को शुरू किया गया। इससे अब लोगो को अपना हॉउस टेक्स जमा करने के लंबी कतारों में नहीं खड़े होना पड़ेगा । स्थानीय निवासी अब कम समय में अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपना हॉउस टेक्स आसानी से जमा कर सकेंगे।