उत्तराखंडदेश-विदेशयूथ कार्नरसामाजिक
आज से पर्यटकों के लिए बंद हुई विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी (Valley of Flowers ), जानिए अगले साल कब कर सकेंगे घाटी का दीदार
The world famous Valley of Flowers closed for tourist today, know when you can visit the valley next year
चमोली- उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी (Valley of Flowers )आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है। वहीं घांघरिया में रह रहे पार्क प्रशासन के कर्मचारी भी निचले क्षेत्रों में आ गए हैं। ऐसे में अब पर्यटक अगले साल ही घाटी का दीदार कर सकेंगे ।
जानकारी के लिए बता दें कि हर साल फूलों की घाटी को 01 जून को पर्यटकों के लिए खोला जाता है । लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते एक जुलाई से देश-विदेश के पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी को खोला गया था।
ऐसे में इस साल जुलाई से लेकर अक्टूबर माह तक खूबसूरत फूलों की घाटी का दीदार करने के लिए देश -वदेश से 9404 पर्यटक पहुँचे थे । जबकि साल 2020 में कोरोना काल के चलते महज 932 पर्यटक ही घाटी का दीदार करने के लिए पहुँचे थे ।