देहरादून- प्रदेश के साथ देहरादून में भी दिन पर दिन डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में देहरादून नगर निगम प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए एक विशेष अभियान कल से यानी कि 27 ऑक्टोबर से शुरू किया जा रहा है । जिसके लिए देहरादून शहर को चार ज़ोन में बांटा गया है।
गौरतलब है कि डेंगू से निपटने के लिए शुरू किए जा रहे हैं इस विशेष अभियान को लेकर आज मेयर सुनील उनियाल गामा ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की । जिसमें डेंगू से निपटने के लिए कल से टीम बनाकर शहर के अलग अलग हिस्सों में फॉगिंग का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया ।
बता दें कि देहरादून शहर को चार जोन में बांटकर कल से बल्लूपुर चौक से अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान के तहत 40 स्प्रे फागिंग मशीने और 40 एंटी लारवा छिड़काव मशीनें लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त चार बड़े वाहन में फागिंग मशीने और चार ट्रैक्टर टैंकर से एंटी लारवा का छिड़काव होगा।