नैनीताल- भारी बारिश के चलते प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से तबाही की भयावह तस्वीरें सामने आ रही है । ऐसे में भारी बारिश के चलते भवाली से कैचीधाम मार्ग के दोनो तरफ मलवा आने से पूर्ण रूप से अवरूद्व हुए मार्ग में फसे 50 से 80 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए नैनीताल पुलिस की ओर से विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया गया ।
बता दें कि इस रेस्क्यू अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने आपदा ग्रस्त स्थान पर पहुॅचकर पुलिस टीम को भवाली मार्ग खुलवाने में अपना सहयोग दिया। वहीं इस दौरान मोटर मार्ग में फंसे 45 यात्रियों और वाहन चालको और स्थानीय निवासियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया ।
गौरतलब है कि पुलिस में कमी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी 40 से अधिक लोगो के फसे होने की संभावना है । ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की निगरानी में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।