देहरादून- पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है । जहां पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बीते 24 घंटों से प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है । तो वहीं मौसम विभाग की ओर से भी प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है ।
बता दें कि जहां पिछले 24 घंटों से प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है तो वही प्रदेश के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है । विशेषकर बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, धारचूला और मुनस्यारी की ऊंची चोटिया बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी हैं । जिससे मैदानी इलाकों के तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिल रही है ।
गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए रेड अलर्ट के चलते शासन प्रशासन की ओर से चमोली जनपद के सभी क्षेत्रों में ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के लिए जाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है इसके साथ ही वेदनी, ब्रह्मताल सहित सभी अन्य पर्यटन स्थलों को भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।
वहीं खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस आफत की बारिश के चलते अभी तक 3 लोगों की मौत हुई है और 2 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही भारी बारिश के चलते चंपावत के एक गांव में छत गिर जाने से महिला की मौत हो गई है। बाकी प्रदेश में स्तिथिया फिलहाल सामान्य है ।