उत्तराखंड एसटीएफ ने आज एक ऐसे शातिर शख्स को गिरफ्तार किया है जो पिछले लंबे समय से आर्मी का फर्जी लेफ्टिनेंट बन देहरादून और आसपास के इलाको में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगा करता था ।
बता दें कि सचिन अवस्थी नामक यह शातिर व्यक्ति मूल रूप से आबू नगर जी0टी0 रोड फतेहपुर का रहने वाला है । जो पिछले लंबे समय से आर्मी की फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म पहन खुद को आर्मी का लेफ्टिनेंट बताता था और नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से मोटी रकम वसूलता था । एसटीएफ को मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को आर्मी में सैनिक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर इस व्यक्ति ने संबंधित व्यक्ति से 2 लाख रुपये ऐंठ लिए ।
फिलहाल एसटीएफ की टीम पूछताछ में जुटी हुई है वही गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ की टीम में शातिर फर्जी लेफ्टिनेंट सचिन अवस्थी के पास से एक लैपटाॅप, दो मोबाईल फोन, विभिन्न बैंकोें के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, आर्मी अफ़सर होने का फर्जी पहचान पत्र, आर्मी में भर्ती के फर्जी ज्वानिंग लेटर, इण्डियन आर्मी की वर्दी, बूट और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद कर लिए हैं ।