देहरादून
जनपद देहरादून पुलिस में बड़ा फेरबदल,
एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने किए दरोगा और इंस्पेक्टर तबादले,
4 इंस्पेक्टर और 24 दरोगाओं के तबादले,
खुशीराम पांडे को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश कर दिया गया चार्ज।
इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी को एसओजी प्रभारी,
सब इंस्पेक्टर कुंदन राम को रायपुर थाने का बनाया गया थानाध्यक्ष।
कुलदीप पंत को बनाया गया रायवाला थानाध्यक्ष,
14 पुलिस चौकी इंचार्ज भी बदले गए,
चौकी श्यामपुर इंचार्ज बनाए गए जगत सिंह, चौकी मयूर विहार बनाए गए सतवीर भंडारी, हर्रावाला चौकी इंचार्ज बनाये गए विवेक भंडारी।।
कुंदन राम बनाए गए थाना अध्यक्ष रायपुर।।
कुलदीप पंत बनाए गए थानाध्यक्ष रायवाला।।
खुशीराम पांडे बनाए गए कोतवाल ऋषिकेश।।
हेमंत खंडूरी को मिली एसएसपी पीआरओ की ज़िम्मेदारी।