
ऋषिकेश – अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर ऋषिकेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से गैरसैंण के भराड़ीसैंण आने का न्योता दिया है । दरअसल विधानसभा अध्यक्ष की ओर से प्रधानमंत्री को यह न्योता भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के उद्घाटन के लिए दिया है ।
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स ऋषिकेश में आयोजित पीएम मोदी के विशेष कार्यक्रम के दौरान उन्हें एक पत्र सौंपकर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया । इसके साथ ही गैरसैंण आने का न्योता दिया।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनका न्योता स्वीकार किया है । साथ ही उन्होंने उन्हें आश्वस्त भी किया है कि वह गैरसैंण आने का हर संभव प्रयास करेंगे । ऐसे में उम्मीद की जा सकती है जल्द ही प्रदेश वासियों को भराड़ीसैंण विधानसभा की सौगात मिल जाएगी । जिसका शुभारंभ खुद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा ।