BREAKING UTTARAKHAND
उत्तराखंड कांग्रेस में चुनाव टिकट बंटवारे को लेकर मचे घमासान का समाधान निकालते हुए पार्टी हाईकमान ने अब कुछ विधानसभा सीटों से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे प्रत्याशियों में बदलाव किया है। जिसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब रामनगर की बजाय लालकुआं विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं । इसके साथ ही हरीश रावत की बेटी अनुपमा हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी ।
बात अन्य विधानसभा सीटों की करें तो इन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों में बदलाव किया गया है-
नरेन्द्र नगर से ओम गोपाल रावत।
डोईवाला प्रत्याशी बदला गौरव चौधरी को दिया टिकेट।
ज्वालापुर से प्रत्याशी बदला रवि बहादुर को दिया टिकट।।
रुड़की से यशपाल राणा को दिया टिकट।
हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत लड़ेंगे चुनाव।
चौबट्टाखाल से केसर सिंह नेगी को टिकेट।
सल्ट से रंजीत रावत को टिकट।
लालकुआं से हरीश रावत लड़ेंगे चुनाव।
कालाढूंगी से महेश शर्मा को टेकेट।
रामनगर से महेंद्र पाल सिंह को टिकट।