नानकमत्ता- बीते दिनों नानकमत्ता के ग्रामीण इलाके में हुए चार मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसके तहत पुलिस ने चार मर्डर करने वाले शातिर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर व डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मर्डर करने का मुख्य उद्देश्य सर्राफ व्यापारी के साथ लूट करना पाया गया है। जिसपर पुलिस की टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए तीनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं फिलहाल एक आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है ।
गौरतलब है कि इस पूरे मर्डर केस के सफल अनावरण को लेकर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस टीम को 25000 रुपए ईनाम के तौर पर देने की घोषणा की है । वहीं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने पुलिस टीम को 50 हजार और डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।