देहरादून- एमडीडीए ( मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ) के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पूरा मामला तरला आमवाला में एमडीडीए द्वारा बनाए गए आवासीय फ्लैट से जुड़ा है। जिसे लेकर अभिषेक पुत्र हरपाल सिह निवासी ऋषिनगर अधोईवाला ने थाना रायपुर में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि 31-12-2021 को 02 व्यक्ति मेरे मकान पर आये और खुद का नाम रवि रंजन व सुधाशु पाण्डे बताते हुए खुद को MDDA का अधिकारी बताया। फिर दोनों फर्जी अधिकारियों ने उनसे 80,000 की मांग की । ऐसे में 80000 के बजाय यह दोनों फर्जी अधिकारी उनसे 50000 रुपए ऐंठ कर चले गए। लेकिन जब अलगे दिन दोनो अधिकारियों के बारे में एमडीडीए में पता किया तो पता लगा कि M.D.D.A मे कोई इस नाम के अधिकारी हैं ही नही ।
ऐसे में पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आखिरकार थाना रायपुर पुलिस में टीम गठित करते हुए जांच पड़ताल शुरू की जिसके बाद पुलिस की टीम ने आज दोनो फर्जी एमडीडीए अधिकारियों को देहरादून की नेशविला रोड से गिरफ्तार कर लिया ।