देहरादून- नगर निगम देहरादून इस सप्ताह रविवार के दिन भी खुला रहेगा । दरअसल इसकी वजह यह है कि नगर निगम प्रशासन की ओर से हाउस टैक्स में 20% की छूट देने का निर्णय लिया गया है । जिसके तहत हाउस टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है । वहीं 31 अक्टूबर को रविवार का दिन पड़ रहा है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग हाउस टैक्स में 20% की छूट का लाभ ले सके इसलिए इस सप्ताह नगर निगम रविवार के दिन भी खुला रहेगा ।
जानकारी के लिए बता दें कि देहरादून नगर निगम प्रशासन की ओर से जब से हाउस टैक्स में 20% छूट को लेकर 31 अक्टूबर को अंतिम तिथि घोषित किया गया है तब से ही नगर निगम परिसर में हाउस टैक्स जमा करने वालों की भीड़ लग रही है ऐसे में हाउस टैक्स जमा करने को लेकर लोगों को बड़ी राहत देते हुए आज नगर निगम प्रशासन ने 31 अक्टूबर यानी कि रविवार के दिन भी नगर निगम कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है जिससे कि आम जनता आसानी से 20% छूट का लाभ लेते हुए अपना हाउस टैक्स जमा कर सकें ।