
गंगोत्री – विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने की तिथि घोषित कर दी गई है गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्टूबर को अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे । कपाट अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर विधि-विधान से बंद होंगे इसके बाद मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में होंगे वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज पर 23 अक्टूबर को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे हालांकि, कपाट बंद करने का मुहूर्त 2 अक्टूबर को विजयदशमी के पर्व पर निकाला जाएगा।
वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्तूबर को बंद होंगे शीतकालीन में मुखबा गांव में मां गंगा के दर्शन होंगे इस साल चारधाम की यात्रा समेत हेमकुंड की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हुई थी. 30 अप्रैल को यमनोत्री, गंगोत्री, 2 मई को केदारनाथ, 4 मई को बदरीनाथ और 25 मई को हेमकुंड की यात्रा शुरू हुई थी।
चारधाम यात्रा उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी भी है. ये यात्रा न सिर्फ इन चारों धामों के आसपास रहने वालों के लिए मजबूत आर्थिक आधार है, बल्कि चार धाम यात्रा से पूरे उत्तराखंड और अन्य प्रदेश खासकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोगों को भी आर्थिक मजबूती मिलती है।