
देहरादून
नए साल पर उत्तराखंड पुलिस विभाग में हुए बम्बर प्रोमोशन
एडीजी पीवीके प्रसाद को निदेशक अभियोजन की जिम्मेदारी दी गयी,
आईजी से एडीजी हुए अमित कुमार सिन्हा, वी मुरुगेशन और संजय गुंज्याल,
अमित सिन्हा को एडीजी दूरसंचार सीसीटीएनएस,
वी मुरुगेशन को एडीजी कानून व्यवस्था, साइबर अपराध एवं एसटीएफ की जिम्मेदारी,
संजय गुंज्याल एडीजी अभिसूचना एवं सुरक्षा का चार्ज,
डीआईजी से आईजी बने केवल खुराना को आईजी पुलिस आधुनिकीकरण,
विमला गुंज्याल को आईजी CID एवं पुलिस दूरसंचार,
इसके साथ ही 2 महिला अधिकारी भी बने डीआईजी,
निवेदिता कुकरेती डीआईजी अभिसूचना की जिम्मेदारी ,
पी रेणुका देवी को डीआईजी कानून व्यवस्था।