देहरादून- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है । ऐसे में दिन पर दिन प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है ।
इसी बीच आज बीजेपी महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने बड़ा कदम उठाते हुए महानगर क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त और पार्टी के घोषित प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी के विभिन्न पदों से मुक्त कर दिया है। साथ ही ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 सालों के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया है । जिसमें बीजेपी महानगर क्षेत्र के कुल 13 कार्यकर्ताओं के नाम हैं।
यहां देखें सूची-