
Uttarakhand
हरिद्वार – जनपद हरिद्वार के लक्सर में आज सियासी माहौल उस वक्त गरमा गया जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सैकड़ों कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरे।
आर्य समाज मंदिर से शुरू हुई पदयात्रा मुख्य बाजार होते हुए शुगर मिल गेट तक पहुंची जहां हरीश रावत ने सरकार पर सीधे तौर पर निशाना साधा।
हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने में मौजूदा सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। कांग्रेस पार्टी शुरू से इस मामले में निष्पक्ष जांच और सच्चाई सामने लाने की मांग कर रही है। लेकिन बीजेपी सीबीआई जांच से लगातार बचती नजर आ रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि आखिर वह कौन सा वीआईपी था जिसके लिए अंकिता पर दबाव बनाया गया और आज तक उसका नाम सामने क्यों नहीं आया। उन्होंने यह भी कहा कि रिजॉर्ट में सबूत मिटाने के लिए हुई तोड़फोड़ पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
हरीश रावत ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को इंसाफ नहीं मिलता तब तक कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी और राज्य भर में पदयात्रा व धरना-प्रदर्शन होते रहेंगे।


