उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरब्यूरोक्रेसीयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिकस्वास्थ्य

Uttarakhand: जनपद देहरादून में प्राकृतिक आपदा का कहर, 13 लोगो की मौत,16 लापता और 03 घायल

Uttarakhand

बीते 02 दिनों से जनपद देहरादून में हो रही भारी बारिश से जान- माल को हुआ भारी नुकसान,

जनपद में हुई 13 लोगो की मौत,16 लापता और 03 घायल ।

गौरतलब है कि सोमवार रात्रि को अतिवृष्टि के कारण देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में जनहानि, पशु हानि, सरकारी एवं निजी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। सड़क, संपर्क मार्ग, पुल, पुलिया क्षतिग्रस्त होने से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

अब तक प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार प्राकृतिक आपदा के कारण देहरादून में 13 व्यक्तियों की मौत हुई है । जबकि 03 व्यक्ति घायल और 16 व्यक्ति लापता है। वहीं सरकारी एवं निजी परिसंपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है।

देहरादून जनपद के सभी विकासखंडो में 13 पुल, 10 पुलिया, 02 मकान, 31 दीवार, 02 अमृत सरोवर, 12 खेत, 12 नहर, 21 सड़के, 7 पेयजल योजना, 08 हॉज, 24 पुस्ता आदि परिसंपत्तियों का भारी नुकसान हुआ है।

आपदा प्रभावित क्षेत्र सहस्रधारा, मजयाडा में तीन लोग मलबे में दबे होने और एक व्यक्ति लापता होना बताया गया। यहां पर कुछ आवासीय भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक केंद्र, 13 दुकान, 08 होटल, 03 रेस्टोरेंट सहित सहस्रधारा-कार्लीगाड मोटर मार्ग भूस्खलन के कारण 09 से अधिक स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है।

रा.पूर्व.मा.वि. चामासारी में बनाए गए राहत शिविर में कुछ प्रभावित लोगों को ठहराया गया है। शिविर में प्रभावित लोगों से मिलते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवार यदि सुरक्षित स्थानों पर किराए में शिफ्ट होना चाहते है तो उनको प्रति परिवार तीन माह तक 4-4 हजार किराया भी दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button