धराली रेस्क्यू ऑपरेशन (Update) : मौसम खुलते ही एयरफोर्स के चिनूक ने मोर्चा संभाला , 274 प्रभावितों का हुआ सफल रेस्क्यू

Uttarakhand
उत्तरकाशी : धराली में बीते मंगलवार को लगातार हो रही बारिश के चलते आई भीषण प्राकृतिक आपदा का आज तीसरा दिन है । ऐसे में आज मौसम से साफ होते ही धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है । जहां पहले दिन से ही सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है. तो वहीं आज तीसरे दिन एयरफोर्स के चीनूक हेलीकॉप्टर की मदद से लोगो को रेस्क्यू कर हर्षिल से उत्तरकाशी एवं देहरादून लाया जा रहा है ।
बता दें कि धराली में आइ इस भीषण प्राकृतिक आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है । वहीं 274 अलग अलग राज्यों से आए लोगों का सफल रेस्क्यू किया जा चुका है । वहीं अभी भी कई लोग लापता है जिनकी तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी हुई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर जानकारी देते हुए सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि अब तक 274 लोगों को गंगोत्री एवं आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है । सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं ।
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी खुद आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल पहुंच हालातों का जायज़ा लिया । साथ ही ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर उन्होंने आपदा प्रभावितों का हालचाल भी जाना और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।