Uttarakhand : अब कांग्रेस ने उठाई विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के इस्तीफे की मांग, यहां पढ़े

Uttarakhand
देहरादून – विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दिए गए अपने विवादित बयान के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं । लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस अभी भी सत्ताधारी दल बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहा है। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुजवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के इस्तीफे की मांग की। साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर कार्रवाई की भी मांग उठाई ।
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का साफ शब्दों में कहना था कि कांग्रेस ने हमेशा इस बात पर बल दिया कि राज्य में सबका अधिकार है । लेकिन बजट सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया उसे सुनते ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को तत्काल प्रेमचंद अग्रवाल पर कार्रवाई करनी चाहिए थी । लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ न करते हुए चुप्पी साधे रखी ।
वहीं जब सदन में कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर शालीनता से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाही तो विधानसभा अध्यक्ष ने उल्टा बुटोला को ही अपमानित करने का काम किया । जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता । विधानसभा अध्यक्ष के इस दुर्व्यवहार के लिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया जाना संशय पैदा कर रहा है ।
उन्होंने आगे कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से यह अपेक्षा की जाती है कि वो अपने पद के अनुरूप आचरण करेंगे । उसी तरह सदन पीठ से संचालित होता है न कि सरकार सदन को संचालित करती है । लेकिन जिस तरह विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी के सदस्यता अभियान में पार्टी के सदस्य बनाती है और पार्टी के मंचों पर शामिल होती है, यह सब क्रियाकलाप विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा के विपरीत हैं ।