
Uttarakhand
देहरादून – पीएम मोदी के मुखबा दौरे के बाद अब प्रदेश में एक बार फिर धामी कैबिनेट में विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं । दरअसल पीएम मोदी के दौरे के ठीक बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं । वहीं चर्चाएं यह है कि दिल्ली पहुंच कर सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कैबिनेट विस्तार को लेकर मुलाकात की है ।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार धामी कैबिनेट में यदि इस बार विस्तार होता है तो 3 मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है । साथ ही पांच नये कैबिनेट मंत्री बनाये जा सकते हैं ।
गौरतलब है कि साल 2022 में जब धामी सरकार का गठन हुआ था तब से प्रदेश में तीन मंत्रियों की कुर्सी खाली पड़ी है । वहीं साल 2023 में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद धामी मंत्रिमंडल की एक और सीट खाली हो गई । ऐसे में वर्तमान में धामी मंत्रिमंडल में कुल चार सीटें खाली हैं ।