उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

Uttarakhand : UCC में लिव-इन रिलेशनशिप’ के प्रावधान को हाईकोर्ट में चुनौती, यहां पढ़े

Uttarakhand

नैनीताल – उत्तराखंड में बीती 27 जनवरी 2025 से यूसीसी प्रभावी हो गया है । लेकिन यूसीसी के विभिन्न प्रावधानों को नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है । जिसमें याचिकाकर्ता ने खासकर ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ के प्रावधान को चुनौती दी है ।

सूत्रों के अनुसार 12 फरवरी यानी की कल मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में यूसीसी में लिव-इन रिलेशनशिप’ के प्रावधान पर
सुनवाई हो सकती है ।

गौरतलब है कि भीमताल निवासी सुरेश सिंह नेगी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के विभिन्न प्रावधानों को जनहित याचिका के रूप में हाईकोर्ट में चुनौती दी है । जिसमें मुख्यतः ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ के प्रावधान शामिल हैं । इसके अलावा मुस्लिम, पारसी आदि के वैवाहिक पद्धति की यूसीसी में अनदेखी किए जाने समेत कुछ अन्य प्रावधानों को भी चुनौती दी गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button