दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत , उत्तराखंड बीजेपी मुख्यालय में भी मना जश्न
![](https://janpakshtimes.com/wp-content/uploads/2025/02/images-2025-02-08T210642.084.jpeg)
Uttarakhand
देहरादून – दिल्ली की सत्ता पूरे 27 सालों बाद बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर अपने नाम कर ली है । ऐसे में राजधानी देहरादून स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में भी जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया ।
इस दौरान मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे । बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड महुमत से जीत का जश्न मनाया गया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली में 27 सालों बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है । दिल्ली की जनता ने मोदी की गारंटी को माना है। पिछली सरकार ने दिल्ली में जितने घोटाले किए है जनता ने उसका जवाब दिया है । दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने क्लीनिक घोटाला, स्मार्ट क्लास घोटाला और शराब जैसे घोटाले किए है दिल्ली की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है और अब दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार बन गई है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली की जनता ओर पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिल्ली जीतने पर बधाई भी दी।