मसूरी में ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए लागू किया जाएगा यह ACTION PLAN, यहां पढ़े

Uttarakhand
मसूरी – पहाड़ों की रानी मसूरी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुविधाजनक, आसान एवं सुव्यवस्थित करने को लेकर आज मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिला प्रशासन देहरादून एवं पुलिस विभाग द्वारा तैयार एक्शन प्लान की समीक्षा की।
बता दें कि इस एक्शन प्लान के तहत मसूरी में ट्रैफिक की समस्या के निवारण के लिए इनोवेटिव समाधानों पर कार्य करते हुए सत्तशील तथा पर्यावरणीय हितकारी शैली को अपनाया जाएगा।
नए एक्शन प्लान के तहत आने वाले समय में पर्यटकों को पार्किंग स्थलों से अपने गंतव्य स्थलों तक पहुंचने के लिए शटल सर्विस और गोल्फ कार्ट की सुविधा दी जाएगी । जब हाथीपांव पर पार्किंग की व्यवस्था पूरी हो जाएगी तो इसका प्रारम्भिक रूट किनक्रेग से पिक्चर पैलेस तथा गांधी चौक रहेगा ।
पीक सीजन के दौरान यह शटल सर्विस विशेषरूप से संचालित की जाएगी। इसमें स्थानीय रिक्शा चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । जिससे स्थानीय आर्थिकी को मजबूती मिलेगी।
हाथीपांव बैण्ड पर किनक्रेग तथा सेटेलाइट पार्किंग को चिहिन्त किया गया है। यहां पर पुलिस बूथ, शटल बूथ, पार्किंग, लाइटिंग, सुरक्षा तथा जन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। स्थानीय टैक्सी सर्विस संचालकों के साथ समन्वय किया जाएगा ताकि रोजगार के नए अवसर सृजित हो । वहीं साथ ही सेवाओं में भी सुधार हो।
बता दें कि बैठक के दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से शटल सर्विस के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने शटल सर्विस की सफलता के लिए ट्रैफिक फ्लो के विश्लेषण तथा पर्यटकों के फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए हैं।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने नगर आयुक्त देहरादून को मसूरी तथा देहरादून में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए पर्याप्त संख्या में कैटल केचर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं ।