उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिकस्वास्थ्य

खाद्य पदार्थों में थूक या गंदगी मिलाने वाले खबरदार ,  सीएम धामी के निर्देश पर FDA ने जारी की विस्तृत गाईडलाइन

Uttarakhand

खाद्य पदार्थों में थूक या गंदगी मिलाने वालों की अब खेर नही ,

सीएम धामी के निर्देश पर FDA ने जारी की विस्तृत गाईडलाइन,

खाद्य कारोबारियों को अपने कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से पहनाना होगा फोटोयुक्त पहचान पत्र,

स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब प्रदेश के हर एक रेस्टोरेंट में अनिवार्य रूप से लगाने होगें सी०सी०टी०वी० कैमरे ,

मीट कारोबारियों, ढाबे, होटल एवं रेस्टोरैन्ट संचालकों को अपने यहां लिखना होगा मीट हलाल का है या फिट झटका

भोजन बनाने और परोसने वाले कार्मचारी अनिवार्य रूप से पहनेंगे फेस मास्क/ ग्लब्स/हेड गियर

उत्तराखंड में खाद्य पदार्थाें में थूक व गंदगी मिलाने की घटनाओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कड़ा रूख अपनाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई  की जायेगी ।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य सचिव व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार ने विस्तृत एसओपी जारी कर दी है। जिसमें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ 25 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button