उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

उपचुनाव Update : बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी, यहां पढ़े किसे मिल रही बढ़त

Uttarakhand

उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह से ही जारी है । ऐसे में अब तक हुए वोट काउंटिंग के अलग- अलग राउंड्स में दोनो ही सीटों मंगलौर और बद्रीनाथ सीट में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं ।

मंगलौर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं । बसपा उम्मीदवार दूसरे और बीजेपी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर है । खबर लिखे जाने  तक वोट काउंटिंग के चार राउंड हो चुके हैं ।

वहीं बात बद्रीनाथ सीट की करे तो अब तक हुई काउंटिंग में यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला आगे चल रहे हैं । चौथे राउंड की काउंटिंग में  बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को  1552 वोट मिले हैं ।तो वहीं बढ़त बनाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को 1750 वोट मिले हैं ।

➡️बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना

चौथे चरण के मतगणना परिणाम

1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1552

2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1750

3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 27

4 नवल खाली-निर्दलीय.- 119

5 नोटा – 70

कुल वोट -3518

यहां बता दें कि चौथे चरण के बाद भी लखपत बुटोला 1161 मतों से आगे चल रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button