तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तिथि, यहां पढ़े
Uttarakhand
देहरादून – उत्तराखंड राज्य की वीरांगना तीलू रौतेली के सम्मान में हर वर्ष प्रदेश की महिलाओं को तीलू रौतेली अवार्ड दिया जाता है। ऐसे में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह पुरस्कार दिया जाना है। जिसके लिए पहले आवेदन की तिथि 12 जुलाई रखी गयी थी। लेकिन अब विभाग की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 जुलाई 2024 कर दिया गया है । जिसके लिए विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
ऑनलाईन आवेदन पत्र विभागीय पोर्टल www.wecduk.in पर फिल किये जायेंगे। पोर्टल का लिंक विभागीय वेबसाईट www.wecd.uk.gov.in पर भी उपलब्ध है।
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार जो कि राज्य सरकार हर वर्ष देती है । उसकी समय सीमा बढ़ाते हुए अब 17 जुलाई 2024 कर दी गई है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार प्रयत्नशील है। आज महिलाओ की सुरक्षा का विषय हो या उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का सरकार महिलाओं के हितों के लिए निरंतर काम कर रही है।