उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरब्यूरोक्रेसीयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

Uttarakhand – धामी कैबिनेट की बैठक में आज इन प्रस्ताव पर लगी मुहर, यहां पढ़े

Uttarakhand

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी है,

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रेस ब्रीफिंग कर दी कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी ,

उत्तराखंड भाषा संस्थान में 41 पद सृजन को मंजूरी ,

सेतु के संगठनात्मक ढांचे में आंशिक संशोधन को मंजूरी दी गई है,

चिकत्सा स्वास्थ्य और चिकत्सा शिक्षा में टेक्नीशियन के पद बढ़ाए गए,

नागरिक उड्डयन विभाग के अंतर्गत उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम को मंजूरी दी गई,

आयुष एवं आयुष शिक्षा के अंतर्गत 8 आयुर्वेदिक चिक्तसालय के लिए 82 पद स्वीकृत,

विधानसभा का बजट सत्र देहरादून में होगा,

नई आबकारी नीति को मंजूरी, आबकारी लक्ष्य 4400 करोड़ किया गया ,

प्राइवेट सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनियों को करना होगा रजिस्ट्रेशन,

यूसीसी की विशेषज्ञ समिति को ड्राफ्ट की प्रिटिंग के लिए छूट दी गई,

राज्य सरकार के दृष्ट पत्र के मुख्य बिंदु पर हुआ निर्णय,

मेधावी छात्रों को दी जाएगी स्कॉलरशिप ,

देश की टॉप संस्थाओं में एडमिशन होने पर मिलेगा लाभ । पहले 100 बच्चो को मिलेगा लाभ,

पंत नगर एयरपोर्ट के रनवे का होगा विस्तार । 07 किमी लंबे रनवे को मिली मंजूरी । खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी । 103 एकड़ भूमि पर रनवे का विस्तार होगा,

भाषा संस्थान और एकैडमी के लिए 41 पद सृजित किए गए । जो की आउटसोर्स के माध्यम से भरे जायेंगे,

अल्मोड़ा के योग दा आश्रम सोसाइटी को वन भूमि 30 सालों के लिए मंजूरी दी गई । अब राज्य से मंजूरी के बाद भारत सरकार को इस पर फैसला लेना है,

उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना 2024 को मिली मंजूरी। अब राज्य सरकार तय करेगी किस शहर से हवाई सेवा शुरू करनी है,

आयुष , आयुष शिक्षा विभाग में उच्चीकृत राजकीय चिकित्सालय में पद सृजित किए गए,

गैरसैंण में सत्र आहुत करने की विधायको की मांग को मंजूर किया गया,

कैबिनेट ने देहरादून में सत्र आहुत कराने को मंजूरी दी,

गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन सत्र होगा, उसके लिए सीएम को अधिकृत किया गया, सीएम तिथि तय करेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button