उत्तराखंडचारधाम यात्रादेश-विदेशधर्मबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज, 14 फरवरी को तय होगी बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि

Uttarakhand
देहरादून – अगर आप साल 2024 में चार धाम यात्रा बनाने की सोच रहे हैं तो विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के शुरू होने में दो महीने ही शेष रह गए हैं । वहीं इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने की प्रक्रिया 11 फरवरी से ही शुरू हो गई है ।
नरसिंह मंदिर ,जोशीमठ
इसी क्रम में 11 फरवरी को जोशीमठ के नर्सिंग मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद तेल कलश योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंच गया है । वही 14 फरवरी यानी कि बसंत पंचमी के दिन तेल कलश टिहरी के नरेंद्र नगर स्थित राजमहल पहुंचेगा । वही राजमहल में हूं विधि विधान के साथ बसंत पंचमी के दिन ही बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी । इसके साथ ही यही पर तेल कलश यात्रा की तिथि भी यह की जाएगी ।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल बसंत पंचमी के दिन ही बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय की जाती है । क्योंकि इस साल 14 फरवरी को बसंत पंचमी है इसलिए बसंत पंचमी के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट इस साल कब खुलेंगे इसकी तिथि तय कर दी जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button